Xiaomi Pad 7 India Launch: टेक कंपनी शाओमी अपने नए टैबलेट Xiaomi Pad 7 को जनवरी के दूसरे सप्ताह में इंडिया में लॉन्च करने जा रही हैं। यह टैबलेट Xiaomi Pad 6 का उत्तराधिकारी होगा जिसे जून 2023 में भारत में लॉन्च किया था।
इस टैबलेट को अक्टूबर महीने में अपनी होम मार्केट चीन में Xiaomi Pad 7 Pro के साथ लॉन्च किया था। यह Xiaomi Pad 7 Pro कि भारतीय बाजार में आने की उम्मीद नहीं है। लेकिन कंपनी ने Xiaomi Pad 7 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दिया है।
Xiaomi Pad 7 Launch Date
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर Xiaomi Pad 7 की माइक्रोसाइट लाइव हुई है जिसमें बताया गया है कि शाओमी टैबलेट इंडिया में 10 जनवरी को लॉन्च होगा। चीन में इस टैबलेट का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage के साथ लॉन्च हुआ जिसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,500 रुपये) से शुरू होती है।
जबकि 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 2,299 (लगभग 27,700 रुपये) और CNY 2,599 (लगभग 30,600 रुपये) है। इस टैब को काले, नीले और हरे रंग में पेश किया गया है। कंपनी इंडिया में इस टैबलेट को किस रैम . व स्टोरेज और कीमत में लॉन्च करेगी।
Xiaomi Pad 7 Specifications
Xiaomi Pad 7 Display
डिस्प्ले की बात करें तो शाओमी पैड 7 टैब में 11.2-इंच की बड़ी 3.2K LCD डिस्प्ले मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 3200 x 2136 पिक्सल है जिसमे 144Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट, 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। यह एक Anti- Glare स्क्रीन है जिस पर AR Optical कोटिंग की गई है। इसके चलते धूप में भी अच्छे से काम करती है।
Xiaomi Pad 7 Processor
कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए Xiaomi Pad 7 में 4nm फेब्रिकेशन पर बना Snapdragon 7+ Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। यह 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। ग्राफिक्स के लिए इस टैबलेट में Adreno 732 GPU दिया गया है।
इस टैबलेट को 12GB तक LPDDR5X RAM और 256GB तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड Storage के साथ जोड़ा गया है। यह टैबलेट Android 15-आधारित HyperOS 2.0 के साथ आता है।
Xiaomi Pad 7 Camera
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Pad 7 के बैक पैनल पर 13MP का कैमरा मिलता है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टैबलेट 8MP OV08D फ्रंट कैमरा कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Pad 7 Battery
पावर बैकअप के लिए शाओमी पैड 7 में 8,850mAh battery मिलती है। जिसे तेजी से चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।
Other Features
कनेक्टिविटी विकल्पों में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB टाइप-C 3.2 Gen1 पोर्ट का सपोर्ट मिलता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ 4 Speaker और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 4 Microphone लगाए गए हैं।
Comment