Realme 14 Pro series: दुनिया के पहले Cold Sensitive कलर चेंजिंग स्मार्टफोन हो रहे हैं। इंडिया में लॉन्च

Satish
0

Realme 14 Pro series: चाइनीज टेक कंपनी रियलमी कल 16 जनवरी को 'Realme 14 Pro series' के दो स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। जिस इवेंट में कंपनी दो नए मोबाइल Realme 14 Pro और दुनिया का पहला Cold Sensitive कलर चेंजिंग स्मार्टफोन Realme 14 Pro+ भारत मैं पेश करेगी।

Realme 14 Pro series: दुनिया के पहले Cold Sensitive कलर चेंजिंग स्मार्टफोन हो रहे हैं। इंडिया में लॉन्च

कंपनी की ओर से स्मार्टफोन के बारे में कोई ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम अपकमिंग रियलमी 14x की जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं…


Realme 14 Pro Series

  • realme 14 Pro Price – ₹27,999 (अनुमानित)
  • realme 14 Pro+ Price – ₹32,999 (अनुमानित)

Realme 14 Pro और 14 Pro+ दोनों ही स्मार्टफोन मिड बजट सेगमेंट में लॉन्च होंगे। रियलमी की यह सीरीज Flipkart और Realme ई-स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। यह सीरीज भारतीय बाजार में Pearl White, Suede Grey, Bikaner Purple और Jaipur Pink कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगी।


Realme 14 Pro series Expected Specifications 

Display 

डिस्प्ले की बात करे तो रियलमी 14 Pro series में 6.67 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल हो सकता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600nits के पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल सकता है।


Camera 

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 14 Pro के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

वहीं रियलमी 14 Pro+ के बैक पैनल पर 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 112-डिग्री अल्ट्रावाइड टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।


Processor 

परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 15 पर आधारित Realme 14 Pro 5G में Dimensity 7300 Energy चिपसेट मिलने की उम्मीद है। वही Realme 14 Pro+ 5G में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है।


Battery 

पावर बैकअप के लिए के लिए कंपनी रियलमी 14 Pro में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा रियलमी 14 Pro+ में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।


Other Features

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में Realme 14 Pro Series में एयर जेस्चर फीचर, 3.5mm जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। दोनों हि फोन पानी और धूल से बचाव के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग से लैस हों सकते हैं। Realme ने कॉल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी भी दी है, जो 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान में पर्ल व्हाइट वेरिएंट को वाइब्रेंट ब्लू में बदल देती है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)