आईटेल गरीबों के बजट में itel A80 4G सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

Satish
0

itel A80 4G: टेक कंपनी itel भारतीय बाजार में अपना एक और itel A80 4G नया सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत केवल 6,999 रुपये है। यह ₹7000 से कम कीमत वाले फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 50MP HDR Camera और 5,000mAh बैटरी मिलती है। फोन में डायनामिक बार फीचर है जिसमे बैटरी स्टेटस, नोटिफिकेशन और अन्य अलर्ट व्यापक रूप से दिखता है। इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

आईटेल गरीबों के बजट में itel A80 4G सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

itel A80 4G Price 

अगर itel A80 Price की बात करें तो इस स्मार्टफोन को इंडिया में 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। जिसमें 4GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन फिलहाल देश में ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस मोबाइल पर फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दे रही है जिसका फायदा फोन परचेज के 100 दिनों के भीतर मुफ्त में उठाया जा सकेगा। यह स्मार्टफोन ग्लेशियर व्हाइट, सैंडस्टोन ब्लैक और वेव ब्लू कलर में उपलब्ध हैं।


itel A80 4G Specifications 

itel A80 4G Display 

डिस्प्ले की बात कर तो स्मार्टफोन में पंच-होल डिजाइन वाली 6.67-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक पिक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है।

आईटेल गरीबों के बजट में itel A80 4G सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

itel A80 4G Processor 

प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Unisoc T603 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलती है जो 1.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह 12nm आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो सस्ते मोबाइल के लिए बेस्ट है। इस स्मार्टफोन को 4GB RAM + 4GB वर्चुअल रैम तकनीक के साथ 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन 36 महीने तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा। 


itel A80 4G OS

सॉफ्टवेयर की बात करें तो A80 एंड्रॉयड 14 ‘गो’ एडिशन के साथ आता है। Android Go होने के कारण इस फोन में गूगल गो ऐप्स को इंस्टाल किया जा सकता है जो कम स्टोरेज घेरती हैं तथा इंटरनेट और बैटरी की खपत भी कम ही करती हैं। ये ऐप्स हल्के प्रोसेसर पर भी स्मूथ काम करने में सक्षम हैं।


itel A80 4G Camera 

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलता है। इसके बैक पैनल पर HDR सपोर्ट के साथ 50MP का कैमरा मिलता है जो सेकेंडरी AI लेंस के ​साथ मिलकर काम करता है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

आईटेल गरीबों के बजट में itel A80 4G सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

itel A80 4G Battery 

पावर बैकअप के लिए itel के स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी से लैस किया है। वहीं इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 10W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने वादा किया है कि फोन को एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक बैटरी लाइफ मिलेगी जिसमें 18 घंटे का वीडियो प्लेबैक या 31 घंटे का कॉल टाइम शामिल है। हैंडसेट अल्ट्रा पावर सेविंग मोड और स्मार्ट लिंक+ के साथ आता है।


Other Features 

यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे पानी की छींटों व धूल से सुरक्षित रखता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)