Phone 2a Plus Community Edition: UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग ने Phone 2a Plus Community Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। यह nothing Phone 2a Plus का स्पेशल एडिशन है जिसे 31 जुलाई को भारत में लॉन्च किया था। स्पेशल एडिशन फोन को नथिंग कम्युनिटी की मदद से डिजाइन किया गया था। इसमें पीछे की तरफ ग्रीन फास्फोरेसेंट मटेरियल कोटिंग के साथ ग्लो-इन-द-डार्क डिजाइन है।
Phone 2a Plus Community Edition Price
Phone 2a Plus Community Edition को सिंगल सिंगल स्टोरेज के साथ भारत में लॉन्च किया है। जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 29,999 रुपये है।
Nothing के इस की केवल 1,000 यूनिट ही खरीदने के लिए उपलब्ध होंगी। इच्छुक लोग नथिंग इंडिया की वेबसाइट पर जाकर डिवाइस के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। भारत के अलावा, नया मॉडल यूके, यूरोप और यूएस में भी उपलब्ध होगा।
Phone 2a Plus Community Edition Design
अगर नथिंग के स्पेशल एडिशन के डिजाइन की बात करें तो nothing phone 2a Plus Community Edition हरे रंग में आता है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें पीछे बैक पैनल पर ग्रीन फास्फोरेसेंट मटेरियल कोटिंग के साथ ग्लो-इन-द-डार्क डिजाइन है।
इस डिजाइन को एक प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया था। हार्डवेयर, वॉलपेपर, पैकेजिंग और मार्केटिंग अभियान के लिए कुल चार विजेताओं का चयन किया गया है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन को कस्टमाइज़ करने के लिए उसे 47 देशों से 900 से ज़्यादा प्रशंसक प्रविष्टियाँ मिलीं।
इन्हें भी देखें,
Phone 2a Plus Community Edition Specifications
Display:
डिस्प्ले की बात करे तो इसमें में 6.7-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। जो 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करती है। और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Camera:
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50MP का SONY LYTIA प्राइमरी कैमरा जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सर्पोट के साथ आता है। और 50MP का सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP सैमसंग JN1 फ्रंट कैमरा मिलता है।
Performance:
परफॉर्मेंस के लिए Nothing 2a Plus Community Edition में MediaTek Dimensity 7350 चिपसेट मिलता हैं। जो ARM माली-G610 MC4 GPU पर चलता है। यह स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग OS 2.6 कस्टम स्किन पर काम करेगा। जिसमें कंपनी ने तीन साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा पैच का वादा किया है।
Battery:
पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 50W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। व इसमें 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है की यह स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर 40.6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है। यह बैटरी को 56 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है।
Other Features:
कनेक्टिविटी के लिए Nothing के इस फोन में 5G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है। तथा इसमें एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, डुअल स्टीरियो स्पीकर और Google Pay सपोर्ट के साथ NFC के साथ आता है।
इन्हें भी देखें,
Comment