VIVO V40e 5G Price in India : स्मार्टफोन ₹33,999 की कीमत में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC के साथ लॉन्च हुआ

0

VIVO V40e 5G Price in India: टेक कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में VIVO V40 सीरीज से नया स्मार्टफोन 'VIVO V40e 5G' लॉन्च कर दिया है। अगर VIVO V40e 5G Price in India के बारे में बात करें तो कंपनी ने मिड प्राइस में लॉन्च किया है। 

VIVO V40e मे MediaTek Dimensity 7300 SoC चिपसेट और 2000 नीट्स पीक ब्राइटनेस से साथ 3D एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले व 50MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलेगी।

VIVO V40e 5G Price in India : स्मार्टफोन ₹33,999 की कीमत में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC के साथ लॉन्च हुआ

VIVO V40e 5G Price in India 

वीवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- रॉयल ब्रॉन्ज और मींट ग्रीन में लॉन्च किया है। अगर VIVO V40e Price in India के बारे में बात करें तो 8GB + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत  33,999 रुपये है जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। 


VIVO V40e 5G: Available and Offers

यह फोन 2 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। HDFC और SBI कार्ड्स से प्री-बुकिंग करने पर 10% इंस्टैंट डिस्काउंट, 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI 15 दिन रिप्लेसमेंट और 10 महीने की एक्सटैंडेड गारंटी जैसे कंपनी ऑफर्स दे रही है।


इन्हें भी देखें,


VIVO V40e 5G Specifications 

VIVO V40e Display 

डिस्प्ले की बात करें तो VIVO V40e में 6.77 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड ऐमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसका रेजोल्यूशन 1,080 x 2,392 पिक्सल है। जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश , 2000 नीट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसमें वेट टच फीचर भी है, जिससे गीले हाथों से भी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है।


VIVO V40e 5G Processor 

स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek dimensity 7300 Soc चिपसेट मिलता है जिसे 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, फोन एंड्रॉयड 14-आधारित फनटच OS 14 के साथ आता है।


VIVO V40e 5G Camera 

कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Vivo V40e में (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। फोन AI इरेज़र और AI फोटो एन्हांसर फीचर से लैस है।


Battery

पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है। जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


VIVO V40e Other Features 

कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल 5G, 4G LTE, Wi-Fi, GPS, OTG, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और फोटो के लिए ऑरा लाइट के साथ आता है जो नोटिफिकेशन ब्लिंकर के रूप में भी काम करता है। VIVO V40e डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है।


VIVO V40e 5G Rivals 

वीवो V40e का कीमत के आधार पर सीधा मुकाबला वनप्लस नॉर्ड 4, नथिंग फोन (2a) प्लस और मोटोरोला Edge 50 से होगा। तीनों फोन की कीमत VIVO V40e की लॉन्च कीमत के आसपास है। इन तीनो स्मार्टफोन में बेहतरीन फिचर्स मिलेंगे।



इन्हें भी देखें,

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)