ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप के साथ मिड बजट में VIVO V40 And V40 Pro Launch हो रहे हैं।

0

VIVO V40 And V40 Pro Launch: चाइनीज टेक कंपनी वीवो भारत में VIVO V40 And V40 Pro Launch करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है और इसके मेन फीचर्स शेयर किए हैं।

ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप के साथ मिड बजट में VIVO V40 And V40 Pro Launch हो रहे हैं।

इन दोनों स्मार्टफोन मे इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में 50MP का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटो फोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं।


VIVO V40 And V40 Pro Colour & Price

VIVO V40 And V40 Pro यह दोनों स्मार्टफोन समान डिजाइन के साथ लांच होगे। इनके कैमरे के साथ ऑरा लाइट रिंग मिलेगा। स्मार्टफोन के बेस वर्जन में कंपनी तीन कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू, लोटस पर्पल और टाइटेनियम ग्रे में लॉन्च करेगी। जबकि वीवो V40 प्रो दो कलर ऑप्शन- गैंजिस ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में आएगा। स्मार्टफोन के शुरुआती बेस वैरिएंट कीमत 28,000 रुपए हो सकती है।


VIVO V40 And V40 Pro Specifications

Display:

डिस्प्ले की बात करें तो VIVO V40 के दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2,800 नीट्स और 120Hz रिफ्रेश रेट है। जिसका रेजोल्यूशन 1260x2800 पिक्सल है।

ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप के साथ मिड बजट में VIVO V40 And V40 Pro Launch हो रहे हैं।

Processor:

परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने VIVO V40 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर रन करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दे सकती है। वहीं VIVO V40 Pro में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिल सकता है। दोनों स्मार्टफोन में फनटच OS14 मिल सकता है।


Camera:

कंपनी ने कंफर्म किया है कि स्मार्टफोन में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें OIS के साथ 50MP का SONY IMX921 प्राइमरी कैमरा और 50MP+50MP के दो अन्य कैमरा लैस मिलेंगे। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप के साथ मिड बजट में VIVO V40 And V40 Pro Launch हो रहे हैं।

Battery:

पावर बैकअप के लिए वीवो अपकमिंग दोनों स्मार्टफोन में 5500mAh की बैटरी देगी। जिसमे 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।


Storage:

डिवाइस में 12GB तक LPDDR4X RAM और डाटा स्टोर करने के लिए 512GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।


Other Features:

कनेक्टिविटी में फोन में 4G, 5G, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी टाइप-C पोर्ट विकल्प मिलेंगे इसके अलावा स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा मिल रहा है। ​​​


Safety:

दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हैं। यह सर्टिफिकेशन बताता है कि स्मार्टफोन धूल और पानी में भी अपना बेहतर बचाव कर सकता है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में स्मार्टफोन 30 मीनट तक पानी के असर को रोक सकता है। ​​​​​​और इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप के साथ मिड बजट में VIVO V40 And V40 Pro Launch हो रहे हैं।

इन्हें भी देखें,

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)