Lava Yuva Star 4G: सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का मन बनाना है तो लावा ने भारतीय बाजार में अपना Lava Yuva Star 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर यूनिसोक चिपसेट मिलती है जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह AI फीचर्स के साथ 13-मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा यूनिट से लैस है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, यह Android 14 Go Edition OS पर चलता है और दावा किया जाता है कि इसमें कोई ब्लोटवेयर एप्लिकेशन नहीं है।
Lava Yuva Star 4G Price
अगर Lava Yuva Star 4G Price की बात करे तो भारत में 6,499 रुपये है जो इसके 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए है।
कंपनी ने कहा है कि यह फोन फिलहाल देशभर के चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, लैवेंडर और व्हाइट में उपलब्ध है।
Lava Yuva Star 4G Specifications
Display:
डिस्प्ले कि बात करे तो Lava Yuva Star स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। इस स्क्रीन पर सामान्य 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। जिससे यूजर्स बढ़िया स्क्रीन अनुभव कर पाएंगे।
Software:
परफॉर्मेंस के लिए हैंडसेट में Unisoc 9863A चिपसेट दिया गया है यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 14 Go एडिशन पर चलता है। लावा का दावा है कि फोन में कोई ब्लोटवेयर नहीं है।
Storage:
डाटा सेव करने के लिए डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसमें रैम को बढ़ाने के लिए 4GB वर्चुअल तकनीक की सुविधा है जिससे आप 8GB का पावर उपयोग कर पाएंगे।
Camera:
फोटोग्राफी के लिए Lava Yuva Star में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एक अन्य AI लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery:
पावर बैकअप के लिए डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी गई है।
Other Features:
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो Lava Yuva Star में डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आती है। सुरक्षा के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फेस अनलॉक ऑप्शन मिलते है। खास बात यह है कि हैंडसेट ग्लॉसी बैक डिज़ाइन के साथ आता है।
Comment