Best 5G Mobile August Under 15000: हर हफ़्ते नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। अपने बजट में सबसे अच्छा डिवाइस चुनना मुश्किल हो सकता है। लेकिन घबराएँ नहीं! हमने आपके लिए अगस्त 2024 में ₹ 15,000 की कीमत के अंदर खरीदे जा सकने वाले टॉप 4 स्मार्टफोन की सूची तैयार की है। इनमें नए लॉन्च हैं जैसे Motorola G45, OPPO A3X 5G, POCO M6 Plus और Infinix Note 40X हैं।
Motorola G45 5G
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला ने नया स्मार्टफोन 'Motorola G45 5G' को 21 अगस्त लॉन्च कर दिया है। जिसमे 4GB+128GB वाले वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए और 8GB+128GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
Motorola G45 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है।
परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 20W चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलती है।
OPPO A3X 5G
टेक कंपनी ओप्पो ने 1 अगस्त को OPPO A3X 5G लॉन्च किया था। जिसमें 4GB+64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 है और 4GB+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 है। इसे ओप्पो इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं।
डिस्प्ले की बात करें तो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। जिसमे 1,000 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में 32MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है।
इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर मिलता है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14.0.1 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 45W सुपरVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
Infinix Note 40X 5G
टेक कंपनी Infinix ने Infinix Note 40X 5G लॉन्च कर दिया है। कीमत की बात करें तो 8GB+256GB वाले वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये और 12GB+256GB वाले वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।
Infinix Note 40X 5G में 6.78-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट व 500nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी कैमरा और दो अन्य सेंसर मिलते हैं
परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर एंड्रॉयड 14 पर आधारित XOS 14 कस्टम स्किन पर चलता है। पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी मिलती है। जो 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
POCO M6 Plus 5G
पोको ने भारतीय मार्केट में POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च किया था। भारतीय बाजार में कीमत की बात करें तो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपए है। यह डुअल-साइड ग्लास डिजाइन और डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53-रेटेड बिल्ड के साथ लॉन्च हुआ है।
POCO M6 Plus में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79 इंच का FHD+ स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए AI नाइट मोड के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का अल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है।
परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 4 Gen 2 AE चिपसेट लगा है। जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 5030 mAh की बैटरी दी गई है। जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा
Comment