HMD Crest Max Price: Nokia के मोबाइल बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने आज इंडिया में अपनी खुद की ब्रांडिंग वाला पहला स्मार्टफोन HMD Crest Max लॉन्च कर दिया है। आपको दें कि HMD Global फिनलैंड की कंपनी है। इस कंपनी ने दो स्मार्टफोन मॉडल HMD Crest और HMD Crest Max भारतीय बाजार में उतारे हैं।
Specifications की बात करे तो HMD Crest Max में 6.6-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ Unisoc T760 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा व 5000 mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।
HMD Crest Max Price
अगर HMD Crest Max Price की बात कर तो
इस स्मार्टफोन को इंडिया में 8GB RAM और 256GB Storage के साथ 16,499 रुपये में लॉन्च किया है। जिसे डीप पर्पल, रॉयल पिंक और एक्वा ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की सेल Amazon Great Freedom sale में शुरू होगी जहां यह 1500 रुपये के डिस्कांउट के साथ 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
HMD Crest Max Specifications
Display:
डिस्प्ले की बात करें तो HMD Crest Max 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच की FHD+ OLED दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है।
Processor:
प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना Unisoc T760 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है। कंपनी ने इसी स्मार्टफोन में 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
Camera:
फोटोग्राफी के लिए HMD Crest Max 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 64MP का मेन कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा 2MP मैक्रो सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Storage:
इस स्मार्टफोन को इंडिया में 8GB RAM के साथ लॉन्च किया है। तथा इसमें 8GB का वचुर्अल RAM का सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM प्रदान करती है। वहीं स्मार्टफोन में 256GB को स्टोरेज मिलती है।
Battery:
HMD Crest Max 5G मे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बैटरी को चार्ज करने के लिए मोबाइल को 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
Other Features:
कनेक्टिविटी विकल्प के रूप में इस स्मार्टफोन में Wi-Fi , ब्लूटूथ 5.0, GPS, Galileo, 5G 4G LTE और USB टाइप C कनेक्टिविटी विकल्प मिलेंगे। डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कंपास, और एंबियंट लाइट सेंसर जैसे सेंसर दिए गए हैं। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
इन्हें भी देखें,
Comment