VIVO Y58 5G launch 20June in India: वीवो का स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी और धासु फिचर्स के साथ आएगा।

0

VIVO Y58 5G launch 20June in India: वीवो भारत में अपना नया स्मार्टफोन लाने के लिए तैयार है। कंपनी ने अनाउंस कर दिया है कि Vivo Y58 5G फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। ‘वाई’ सीरीज में जोड़ा जाने वाला यह मोबाइल मिड बजट में लाया जाएगा जो स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन सपोर्ट करेगा। वीवो Y58 5G में 6000एमएएच बैटरी तथा 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। फोन की लॉन्च डिटेल्स तथा लीक स्पेसिफिकेशन आप आगे पढ़ सकते हैं।

VIVO Y58 5G launch 20June in India: वीवो का स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी और धासु फिचर्स के साथ आएगा।

VIVO Y58 5G launch 20 June in India

वीवो ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया है कि वह इंडिया में अपनी ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करने वाली है जिसके तहत Y58 5G 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल सॉफ्ट लॉन्च के जरिये बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि यह वीवो 5G स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट तथा ऑफलाइन रिटेल स्टोर दोनों पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।


Vivo Y58 5G Degine

अगर हम ब्रांड द्वारा जारी किए गए टीज़र इमेज को देखें, तो आने वाला फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ दो कलर ऑप्शन में आएगा। ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें एक गोलाकार कैमरा सेटअप है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ रिंग फ्लैश है इसमें कोई कर्व्ड डिस्प्ले नहीं है। इसका मतलब है कि वीवो Y58 5G में फ्लैट डिस्प्ले होगा।


इन्हें भी पढ़ें,


VIVO Y58 Expected Specifications 

Display:

वीवो Y58 5G फोन को 6.72 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट तथा 1024nits ब्राइटनेस देखने को मिल सकती है। 

VIVO Y58 5G launch 20June in India: वीवो का स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी और धासु फिचर्स के साथ आएगा।

Processor: 

प्रोसेसर किकर करे तो Vivo Y58 5G फोन Snapdragon 4 Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है। यह Qualcomm का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.3GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।


RAM & Storage:

VIVO Y58 5G फोन 8GB रैम मैमोरी पर लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 8GB Extended RAM दी जाएगी जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB रैम की ताकत प्रदान करेगी। वहीं मोबाइल में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।


Camera:

फोटो और वीडियो के लिए VIVO Y58 5G में डुअल रियर कैमरा सेटप होने की संभावना है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का शूटर शामिल है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y58 5G 8MP Front कैमरा सपोर्ट करेगा।

VIVO Y58 5G launch 20June in India: वीवो का स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी और धासु फिचर्स के साथ आएगा।

Bettery:

पावर बैकअप के लिए Vivo Y58 5G फोन को तगड़ी 6,000mAh बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी।


Other Features:

Vivo Y58 5G फोन IP64 रेटिंग के साथ लॉन्च होगा जो इसे वॉटर व डस्टप्रूफ बनाएगा। इस मोबाइल की थिकनेस 7.99mm तथा वजन 199 ग्राम हो सकता है। लीक के मुताबिक इसमें 300% ओडियो बूस्टर वाले डुअल स्पीकर और ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होने की बात कही गई है।


इन्हें भी पढ़ें,


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)