Upcoming mobile June 2024: जून के तीसरे हफ़्ते में कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होगे जाने किमत व फिचर्स।

0

Upcoming mobile June 2024: जून के तीसरे हफ़्ते में भारत में कई नए फोन लॉन्च होने वाले हैं। सबसे ज़्यादा इंतज़ार किए जाने वाले फोन में मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा , फिर रियलमी जीटी 6 (जो कि एआई फीचर के साथ आने वाला पहला रियलमी फोन है) और फिर वनप्लस और इनफिनिक्स के बजट मॉडल भी हैं। इन स्मार्टफोन मे अच्छे कैमरा व धांसू फिचर्स मिलेगे। इस हफ़्ते लॉन्च होने वाले फोन की सूची इस प्रकार है।


Upcoming mobile June 2024

Realme GT 6

टेक कंपनी रियलमी 20 जून को Realme GT 6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि Realme GT 6 कुछ बदलावों के साथ Realme GT Neo 6 का रीब्रांड होगा। यह AI फीचर्स के साथ आने वाला पहला Realme फोन भी है। स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इसकी किमत ₹24,200 से ₹ 27,500 के मध्य हो सकती है।

Launch Date: 20June

Upcoming mobile June 2024: जून के तीसरे हफ़्ते में कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होगे जाने किमत व फिचर्स।

Specifications

Display: स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। 


OS & Processor: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलेगा।


RAM & Storage: स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज मिलेगा। हालांकि कंपनी स्टोरेज के लिए 1TB का भी ऑप्शन दे सकती है।


Camera: Realme GT 6 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।


Bettery: इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी भी दी गई है।


Cooling: फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए डुअल VC कूलिंग सिस्टम होगा। रियलमी जीटी 6 में एंबियंट लाइट सेंसर भी होगा। 


इन्हें भी पढ़ें,

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra अप्रैल मे ग्लोबल लॉन्च किया गया था। अब कंपनी 18 जून को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। यह कंपनी का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा और इसमें मोटो एआई ऑन बोर्ड, दुनिया का पहला वुड फिनिश, स्मार्ट कनेक्ट और OIS के साथ AI-पावर्ड टेलीफोटो कैमरा जैसे टॉप-एंड फीचर्स होंगे। इस स्मार्टफोन कि कीमत यूरोप में EUR 999 (लगभग 90,152 ) है।

Launch Date: 18 June

Upcoming mobile June 2024: जून के तीसरे हफ़्ते में कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होगे जाने किमत व फिचर्स।

Specifications

Display: 6.7 इंच की 1.5K POLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, गेमिंग के लिए 360Hz की टच रेट, एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट रहेगा। 2800 Nits की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस।


Performance: ऑक्टा कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 व ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 दिया जाएगा। तथा 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज।


Camera: f/1.6 अपर्चर, OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2.5cm मैक्रो ऑप्शन के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64MP का 3X पोर्ट्रेट टेलीफ़ोटो कैमरा। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा।


Other Features: स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी हेड ट्रैकिंग, 3 माइक्रोफोन, पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग।


Battery: इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी जिसमें 125W की टर्बो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा, 50 वाट की वायरलेस टर्बो चार्जिंग मिलेगा।


इन्हें भी पढ़ें,

Infinix Note 40 5G

भारतीय बाजार में इंफिनिक्स के सस्ते स्मार्टफोन काफी पसंद किया जा रहे हैं।  कपनी 21 जून को एक बजट-केंद्रित स्मार्टफोन Infinix Note 40 लॉन्च करेगा, इसमे 120Hz AMOLED डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होने की पुष्टि की गई है। फोटोग्राफी 108MP का केमरा व JBL के साउंड सिस्टम के साथ आएगा।

Launch Date: 21 June

Upcoming mobile June 2024: जून के तीसरे हफ़्ते में कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होगे जाने किमत व फिचर्स।

Specifications 

Display: 6.78-इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट और 93.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होगा। 


Processor: मोबाइल में MediaTek Dimensity 7020 8-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। जिसे 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन Android 14-आधारित XOS के साथ आता है।


Camera: मोबाइल मे के लिए ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें 108MP का मेन लेंस तथा इसके साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेस लगा हुए हैं। सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए डुअल फ्लैश लाइट के साथ 32MP लेंस मिलता है।


Bettery: पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक है। इसके साथ 15वॉट वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है।


इन्हें भी पढ़ें,

OnePlus Nord CE4 lite

यह अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन मिड बजट में लाया जाएगा। OnePlus Nord CE 4 Lite 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगी। तथा यह Snapdragon 6 gen 1 और 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इस नोर्ड फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये हो सकती है वहीं सबसे बड़े वेरिएंट का प्राइस 22,999 रुपये तक जा सकता है।

Launch Date: 18 June

Upcoming mobile June 2024: जून के तीसरे हफ़्ते में कई धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होगे जाने किमत व फिचर्स।

Specifications

Display: 6.7-इंच कि FHD+ AMOLED पैनल है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट व 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। Nord CE 4 Lite में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।


Processor: प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है।


OS: एंड्रॉइड 14 पर चलेगा और कंपनी कम से कम दो एंड्रॉइड ओएस अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच पेश कर सकती है।


Camera: फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर व 2MP depth सेंसर भी मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP Front कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।


Bettery: पावर बैकअप के लिए 5,500mAh बैटरी व चार्ज करने के लिए 80W चार्ज दिया गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)