रियलमी का धांसू गेमिंग मोबाइल GT-6 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 20 जून को लॉन्च होगा। जाने कीमत

0

Realme GT 6: टेक कंपनी रियलमी 20 जून को रियलमी GT 6 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर लॉन्च डेट की जानकारी दी है। रियलमी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन सीरीज में पहली बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा रियलमी GT 6 में पहली बार AI नाइट वीजन मोड, AI स्मार्ट लूप और AI स्मार्ट रिमूवल फीचर मिलेगा। स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज और 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

https://www.newssm24.com/2024/06/realme-gt-6-50mp-main-camera-with-ois-and-a-gaming-phone-launch-20-june-price-news.html

Expected Price in Realme GT 6 India

हालांकि आधिकारिक तौर पर Realme GT 6 की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन Realme GT Neo 6 की कीमत के स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डालने से हमें भारत में आगामी स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अंदाजा लग सकता है।

Realme GT 6 Neo के 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग ₹ 24,200) और 16GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग ₹ 27,500) रखी गई है।


इन्हें भी पढ़ें,

Realme GT 6 Specifications

Display:

रियलमी GT 6 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। प्रोटेक्शन के लिए यह स्मार्टफोन  Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ आ सकता है।

https://www.newssm24.com/2024/06/realme-gt-6-50mp-main-camera-with-ois-and-a-gaming-phone-launch-20-june-price-news.html

OS & Processor:

परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इस प्रोसेसर से स्मार्टफोन ज्यादा स्मूद रन करता है।


RAM & Storage: 

रियलमी ने बताया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज मिलेगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी स्टोरेज के लिए 1TB का भी ऑप्शन दे सकती है।


Camera:

रिटेल बॉक्स से पता चलता है कि Realme GT 6 में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

https://www.newssm24.com/2024/06/realme-gt-6-50mp-main-camera-with-ois-and-a-gaming-phone-launch-20-june-price-news.html

Bettery:

इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी भी दी गई है। फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में दावा किया गया है कि यह फोन 10 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत या 28 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। Realme का कहना है कि बैटरी 46 घंटे तक का टॉक टाइम और 8 घंटे तक PUBG गेमिंग करेगी।


Cooling:

इसमें तीव्र गेमिंग सत्रों के दौरान फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए डुअल VC कूलिंग सिस्टम होगा। जिसके बारे में कहा जाता है कि यह "इंटेंसिव गेमिंग सेशन के दौरान भी बिना ज़्यादा गरम हुए परफॉरमेंस एफिशिएंसी को बढ़ाएगा।"  रियलमी जीटी 6 में एंबियंट लाइट सेंसर भी होगा। 

https://www.newssm24.com/2024/06/realme-gt-6-50mp-main-camera-with-ois-and-a-gaming-phone-launch-20-june-price-news.html


इन्हें भी पढ़ें,


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)