Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus Price in India: कंपनी का दावा पानी में भी खराब नहीं होगा।

0

Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus Price in India: ओप्पो 13 जून को भारत में F-सीरीज का नया स्मार्टफोन OPPO F27 Pro Plus 5G लॉन्च करेगा। यह आगामी F27 Pro Plus देश का पहला स्मार्टफोन है जो IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ आया है। ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन होगा। OPPO F27 Pro Plus 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने हैंडसेट के डिज़ाइन, रंग विकल्पों और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। आगामी स्मार्टफोन को पहले ओप्पो  A3 प्रो के रीब्रांडेड वर्शन के रूप में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी , जिसे अप्रैल में चीन में पेश किया गया था।

Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus Price in India: कंपनी का दावा पानी में भी खराब नहीं होगा।

Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus Price in India

ओप्पो अपने F27 Pro Plus 5G भारत में 13 जून को लॉन्च होगा। फोन को कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है इसका एक माइक्रो पेज भी फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर बनाया गया है, जिससे पता चलता है कि यह दो कलर ऑप्शन - डस्क पिंक और मिडनाइट नेवी में लॉन्च होगा। यह 8GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में भी उपलब्ध होगा। ओप्पो ने अभी तक F27 Pro Plus 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 25,000 रुपये के करीब होगी।


Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus in India Specifications 

Display:

समाने आई जानकारी के अनुसार ओप्पो F27 Pro Plus 5G में 6.72 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 1080 x 2412 pixels का रेसोलुशन मिलता है। इसमें 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे स्क्रीन फ़ास्ट चलता है। यह हर जगह अच्छा परफॉर्म करने के लिए इसमें 2000 निट्स का ब्राइटनेस दिया गया है। इसमें पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन मिलता है। तथा Corning Gorilla Glass Victus 2 की लेयर चढ़ाई गई है।

Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus Price in India: कंपनी का दावा पानी में भी खराब नहीं होगा।

Processor:

ऑफिशियल तो नहीं है लेकिन कुछ लीक्स में दावा किया जा रहा है कि यह ओपो मोबाइल MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट पर लॉन्च होगा। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.6GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।


Ram & Storage:

ओप्पो F27 प्रो प्लस 5G को दो वैरिएंट स्टोरेज में भारत में लांच हो सकता है। जो 8GB रैम के साथ 128GB रोम स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB रोम स्टोरेज मिलता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है। इसमें ज्यादा से ज्यादा डाटा, फोटो और वीडियो को स्टोर कर सकते है।


Camera:

ओप्पो F27 प्रो प्लस 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो 64MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा , 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ LED फ़्लैश मिलता है। इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। जो सेल्फी के लिए उपयोग करते है। 

Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus Price in India: कंपनी का दावा पानी में भी खराब नहीं होगा।

Battery:

समाने आई जानकारी के अनुसार पावर बैकअप के लिए OPPO F27 प्रो+ में 5,000mAh बैटरी दिए जाएगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 67W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जाएगा।


Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus in India:

OPPO F27 प्रो प्लस इंडिया का पहला स्मार्टफोन है जो IP69, IP68 और IP66 रेटिंग के साथ आया है। यह मोबाइल 1.5मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक पड़ा रहने के बावजूद पूरी तरह से सही काम करेगा। तगड़ी वॉटरप्रूफिंग तथा डस्टप्रूफिंग के साथ इस फोन को MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन प्राप्त है जो इसके गिरने पर भी डिवाइस को सुरक्षित रखता है। OPPO F27 Pro Plus की स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर Corning Gorilla Glass Victus 2 की लेयर चढ़ाई गई है।

Oppo First Waterproof Smartphone F27 Pro Plus Price in India: कंपनी का दावा पानी में भी खराब नहीं होगा।


इन्हें भी पढ़ें,



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)