OnePlus Nord CE 4 Lite launch in India: वनप्लस 24 जून को भारतीय मार्केट में OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके 18 जून को लॉन्च होने की अफवाह उड़ाई थी। लेकिन अब कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लॉन्च डेट कंफॉर्म की है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल सोनी LYTIA कैमरा और एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) कर काम करने वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिल सकता है।
24 जून को 7PM लॉन्च ईवेंट का आयोजन होगा जिससे मोबाइल भारतीय बाजार में कदम रखेगा। इस आगामी वनप्लस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर लाइव है।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Price
अपकमिंग OnePlus Nord CE 4 Lite 5G स्मार्टफोन मिड बजट में लाया जाएगा। अनुमान जताया जा रहा है कि OnePlus के इस मोबाइल का रेट 20 हजार रुपये से कम रहेगा। इस फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये हो सकती है जिसमें 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं सबसे बड़े वेरिएंट कि प्राइस 22,999 रुपये तक जा सकती है। लॉन्चिंग डेट के साथ कंपनी ने 'नॉर्ड CE4 लाइट' की प्राइस डिटेल शेयर नहीं किया है। ध्यान दें कि ये नॉर्ड CE 4 लाइट की आधिकारिक कीमतें नहीं हैं
इन्हें भी पढ़ें,
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Specifications
Display:
नॉर्ड CE4 लाइट में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। सक्रीन का रेजोल्यूशन 1080x2400p और पीक इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 nits हो सकती है। Nord CE 4 Lite में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।
Processor:
Nord CE 4 Lite में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च होगा जो OxygenOS 14 के साथ आ सकता है। मोबाइल मे 2 साल की एंड्रॉयड अपडेट तथा 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आने की उम्मीद है।
Camera:
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही रियर सेटअप में एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP Front कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Storage:
फोन दो स्टोरेज के साथ में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। मैमोरी के मामले में यह 8GB RAM + 128GB Storage तथा 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करेगा। फोन में 1TB मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिल सकता है।
Bettery:
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,500mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 45W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
Connectivity:
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, FM रेडियो और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें,
Comment