OnePlus New Mid-range Smartphone launch 18 June: वनप्लस ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया है कि वह आने वाली 18 जून को अपना नया प्रोडक्ट भारतीय बाजार में पेश करेगी। इस दिन कंपनी की ओर से वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट स्मार्टफोन अनविल किया जाएगा। 18 जून की शाम 7 बजे लॉन्च ईवेंट का आयोजन होगा जिसके मंच से OnePlus Nord CE 4 Lite भारतीय बाजार में कदम रखेगा। इस आगामी वनप्लस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेज़न पर लाइव है।
OnePlus Nord CE 4 Lite Price
यह अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन मिड बजट में लाया जाएगा। अनुमान जताया जा रहा है कि OnePlus Nord CE 4 Lite का रेट 20 हजार रुपये से कम रहेगा। इस नोर्ड फोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये हो सकती है जिसमें 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज मिलेगी। वहीं सबसे बड़े वेरिएंट का प्राइस 22,999 रुपये तक जा सकता है। हालाँकि, ध्यान दें कि ये नॉर्ड CE 4 लाइट की आधिकारिक कीमतें नहीं हैं , जिन्हें भारत में लॉन्च होने के बाद घोषित किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें,
OnePlus Nord CE 4 Lite Specifications
Display:
वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। यह पंच-होल स्टाइल वाली होगी जो AMOLED पैनल पर बनी होगी तथा 120Hz रिफ्रेश रेट व 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करेगी। Nord CE 4 Lite में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।
Camera:
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस नोर्ड सीई 4 लाइट 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। सामने आए लीक के मुताबिक इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर दिया जाएगा जो FOV 77° तथा OIS सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही रियर सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP depth सेंसर भी मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nord CE 4 Lite 16MP Front कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।
Processor:
OnePlus Nord CE 4 Lite में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 6 gen 1 चिपसेट दिया जा सकता है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर में चार 2.2GHz क्लॉक स्पीड रन कर सकता है।
OS:
वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर चलेगा और कंपनी कम से कम दो एंड्रॉइड ओएस अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच पेश कर सकती है।
Storage:
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हो सकता है। मैमोरी के मामले में यह मार्केट में मौजूद Nord CE 4 जैसा हो सकता है जो 8GB RAM + 128GB Storage तथा 8GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करेगा। फोन में 1TB मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मिल सकता है।
Bettery:
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5,500mAh बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल 80W चार्ज दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें,
Comment