गरीबों के लिए रेडमी ने नया Low Budget Redmi A3X स्मार्टफोन लॉन्च किया। जाने किमत व मिलेंगे धांसू फीचर्स

0

Low Budget Redmi A3X: चाइनीज टेक कपनी रेडमी भारतीय बाजार में एक सस्ता मोबाइल लॉन्च करने वाली है। जो A-सीरीज लाइनअप में नया Low Budget Redmi A3X स्मार्टफोन होगा। जो स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.71 इंच का HD+ डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर जो Android 14 OS पर काम करता है। और इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है।

गरीबों के लिए रेडमी ने नया Low Budget Redmi A3X स्मार्टफोन लॉन्च किया। जाने किमत व मिलेंगे धांसू फीचर्स

Low Budget Redmi A3X Price 

रेडमी ने Low Budget Redmi A3X स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसे इंडिया में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च किया जायगा है। यह मोबाइल 3GB RAM + 64GB Storage के साथ आता है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। यह सस्ता मोबाइल फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर Aurora Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। आने वाले दिनों में यह डिवाइस Midnight Black और Moonlight White कलर में भी उपलब्ध होगा।


इन्हें भी पढ़ें,


Redmi A3X Specifications 

Display:

Redmi A3X स्मार्टफोन 6.71 इंच की HD+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन मिलती है। यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है इसका रेजोल्यूशन 720 x 1650 पिक्सल है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन मे गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्ट मिलता है।

गरीबों के लिए रेडमी ने नया Low Budget Redmi A3X स्मार्टफोन लॉन्च किया। जाने किमत व मिलेंगे धांसू फीचर्स

Processor:

प्रोसेसिंग के लिए Redmi A3x में Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह एंडरॉयड 14 पर चलता है।


Storage:

Redmi A3x को भारतीय बाजार में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जो 3GB LPDDR4x RAM सपोर्ट करता है जिसके साथ 64GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।


Camera:

फोटोग्राफी के लिए रेडमी A3X मे बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI dual Camera LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP Front Camera सपोर्ट करता है।

गरीबों के लिए रेडमी ने नया Low Budget Redmi A3X स्मार्टफोन लॉन्च किया। जाने किमत व मिलेंगे धांसू फीचर्स

Battery:

पावर बैकअप के लिए Redmi A3X में 5,000mAh Battery दी गई है। जो 10W चार्जिंग स्पीड का स्पोर्ट मिलता है। इस मोबाइल मे यूएसबी टाईप सी पोर्ट मिलता है।


Other Features: 

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, वाई-फाई, FM रेडियो, ब्लूटूथ 5.0, GPS + GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट करता है।


Redmi A3x Rivals 

Redmi A3X से टक्कर लेने वाले कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन है जो अच्छी क्वालिटी प्रदान करते हैं। realme C51 जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसी तरह LAVA O2 भी 7,999 रुपये में आता है। इससे भी कम कीमत पर Moto G04s जिसकी किमत 6999 रुपये है।

गरीबों के लिए रेडमी ने नया Low Budget Redmi A3X स्मार्टफोन लॉन्च किया। जाने किमत व मिलेंगे धांसू फीचर्स

इन्हें भी पढ़ें,


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)