Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 5 व 6 को धूल चटाने आ गया नया मोबाइल जानें फीचर्स

0

Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 5 व 6 को धूल चटाने आ गया नया मोबाइल जानें फीचर्स

Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra:
टेक कंपनी मोटोरोला ने अगले हफ्ते यानी 4 जुलाई को भारत में 'Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra' लॉन्च करने जा रही है। इस मोबाइल को पहले उत्तरी अमेरिका, यूरोप और यूके सहित वैश्विक बाजारों मैं लॉन्च किया था। लॉन्च के तुरंत बाद कंपनी ने भारत में मोटो रेजर 50 अल्ट्रा के आगमन की पुष्टि की। मोटोरोला अपने आधिकारिक एक्स
हैंडल के ज़रिए लॉन्च के बारे में टीज़र जारी कर रहा है। इसके अलावा, अमेज़न ने लॉन्च की तारीख और स्पेसिफिकेशन का खुलासा करते हुए एक वेबपेज प्रकाशित किया है। स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल HD+ pOLED इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसमें 4 इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले कंपनी ने दिया है। कंपनी ने इसमें 50MP+50MP के दो कैमरा दिया हैं यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और हैंडसेट में IPX8-रेटेड बिल्ड है।


Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra

अगर इस Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra किमत कि बात करे तो चीन में शुरुआती कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए CNY 5,699 (लगभग 66,000 रुपये) है। जबकि 12GB + 512GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत CNY 6,199 (लगभग 74,000 रुपये) है। Moto Razr 50 Ultra भारतीय बाजार में Samsung के Galaxy Z Flip 5 और अपकमिंग Galaxy Z Flip 6 को टक्कर देने के लिए तैयार है।

Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 5 व 6 को धूल चटाने आ गया नया मोबाइल जानें फीचर्स

इन्हें भी पढ़ें,

Motorola razr 50 Ultra Specifications 

Display:

Motorola razr 50 Ultra स्मार्टफोन में दो डिस्प्ले मिलती है जिसमें डिस्प्ले 6.9-इंच (2640×1080 पिक्सल) की FHD+ OLED LTPO डिस्प्ले मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz व HDR 10+ को सपोर्ट करती है। इसमें 3000nits तक की अधिकतम ब्राइटनेस तथा डॉल्बी विजन जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

तथा इसकी आउटर डिस्प्ले 4 इंच (1272×1080 पिक्सल) OLED LTPO से लैस है। जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, इसकी डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ मिलती है।

Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 5 व 6 को धूल चटाने आ गया नया मोबाइल जानें फीचर्स

Performance:

परफॉर्मेंस के लिए Motorola razr 50 Ultra मे एंड्रॉयड 14 पर आधारित Snapdragon  8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 GPU लगा है। यह डिवाइस 12GB LPDDR5X RAM के साथ 256GB व 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।


Camera:

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए Motorola razr 50 Ultra में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलता है। तथा OIS के साथ 50MP 2x टेलीफोटो सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Foldable Smartphone Motorola razr 50 Ultra: सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप 5 व 6 को धूल चटाने आ गया नया मोबाइल जानें फीचर्स

Battery & Charging:

Motorola razr 50 Ultra में पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन के साथ 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है।


Other Features:

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया है। तथा इसमें स्टीरियो स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस तथा IPX8-रेटेड वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड है।


इन्हें भी पढ़ें,


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)