Expected Price in Motorola Edge 50 Ultra in India 2024: भारत में 18 जून को लॉन्च होगा जाने किमत, स्पेसिफिकेशन।

0

Expected Price in Motorola Edge 50 Ultra in India 2024: Motorola Edge 50 Ultra जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल X के जरिए इसके लॉन्च को कंफर्म किया है। यह मोटोरोला का एक अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन होगा जिसमें असली लकड़ी का बैक पैनल मिलने वाला है। डिवाइस को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था और अब यह भारत में आ रहा है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की कीमत यूरोप में EUR 999 (लगभग 90,152 ) है।

Expected Price in Motorola Edge 50 Ultra in India 2024: भारत में 18 जून को लॉन्च होगा जाने किमत, स्पेसिफिकेशन।

Motorola Edge 50 Ultra Launch Date in India

बता दें कि Motorola Edge 50 Ultra को ग्लोबल रूप से, अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था जिसको अब कंपनी भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही हैं हालांकि अभी ऑफिशियल तरीके से, इसकी भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. यह फोन 18 जून को लॉन्च होगा


Expected Price in Motorola Edge 50 Ultra in India 2024

Motorola Edge 50 Ultra की कीमत यूरोप में EUR 999 (लगभग 90,152 ) है। बेशक, भारत में डिवाइस की कीमत इतनी अधिक होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि इसी कीमत रेंज में Android फ्लैगशिप फोन फास्ट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आते हैं। जो इसमें मौजूद प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए है। इस डिवाइस की कीमत 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है, 

Expected Price in Motorola Edge 50 Ultra in India 2024: भारत में 18 जून को लॉन्च होगा जाने किमत, स्पेसिफिकेशन।

Expected Specifications in Motorola Edge 50 Ultra in India 2024

Display:

Edge 50 अल्ट्रा 6.7 इंच की 1.5K POLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 144Hz की स्मूथ रिफ्रेश रेट होगी और डिस्प्ले में गेमिंग के लिए 360Hz की टच रेट के साथ, एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट रहेगा। इसके अलावा स्क्रीन में 2800 Nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेंगी और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज होने का दावा किया गया है।

Expected Price in Motorola Edge 50 Ultra in India 2024: भारत में 18 जून को लॉन्च होगा जाने किमत, स्पेसिफिकेशन।

Performance:

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में 4nm फेब्रिकेशन्स वाला, ऑक्टा कोर प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 मिलने की उम्मीद कर रहें है यह 3.0 गीगाहर्टज की सीपीयू क्लॉक स्पीड रन करता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 735 दिया जाएगा और इसमें 16GB तक LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। डिवाइस Android 14 OS पर चलता है।


Camera:

Motorola Edge 50 Ultra में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें OIS के साथ, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो 4K UHD क्वॉलिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता हैं और ब्राइट फोटो कैप्चर करने में मदद करता है। वहीं सेकेंडरी 64MP का 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा।और 122 डिग्री पर फोटो लेने के लिए 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर होगा। जबकि फ्रंट में इसमें 50-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर होगा। कैमरा सिस्टम में AI अडैप्टिव स्टेबिलाइज़ेशन और 100x AI सुपर ज़ूम जैसे AI फ़ीचर होने की बात कही गई है।

Expected Price in Motorola Edge 50 Ultra in India 2024: भारत में 18 जून को लॉन्च होगा जाने किमत, स्पेसिफिकेशन।

Battery:

इस स्मार्टफोन में आपको 4,500mAh की बैटरी  मिलेंगी, जिसमें पहली बार 125W की टर्बो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा, 50 वाट की वायरलेस टर्बो चार्जिंग भी मिल जाती हैं और कंपनी के अनुसार, बैटरी 30 घंटे तक का बैकअप प्रदान कर सकती है।


Build Quality:

Motorola Edge 50 Ultra की बिल्ड क्वालिटी, वाकई में बहुत बढ़िया है जिसके बैक पार्ट में वूडन और इको लेदर का यूज किया है और 8.7mm एल्यूमिनियम के फ्रेम दिए हैं जिसमे बैक साइड भी गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिल जाती है इसके अलावा मोबाइल को डस्ट और वाटर से प्रोटेक्ट करने के लिए IP68 की रेटिंग दी गई हैं।

 

Other Features:

डिवाइस में Dolby Atmos के द्वारा, स्टीरियो स्पीकर आते है जिससे साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी मिलेंगी और फोन की सुरक्षा के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर दिया है।आपको बता दे कि इसकी कनेक्टिविटी में वाई-फाई 7, NFC, ब्लूटूथ 5.4, GPS आदि भी मौजूद है। यह तीन प्रीमियम कलर फॉरेस्ट ग्रे, नॉर्डिक वुड और पीच फ्यूज में अवेलेबल होगा।


इन्हें भी पढ़ें,
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Comment

एक टिप्पणी भेजें (0)