Realme GT 6 Gaming Mobile: रियलमी अपने पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर ‘जीटी’ सीरीज के तहत आने वाले इस रियलमी मोबाइल Realme GT 6 को 20 जून को लांच करेगा। इस मोबाइल में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा और इसके अलावा रियलमी GT 6 में पहली बार AI नाइट वीजन मोड, AI स्मार्ट लूप और AI स्मार्ट रिमूवल फीचर मिलेगा। Realme GT 6 का लॉन्च 20 जून का दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा इस लॉन्च को आप अपने फोन पर लाइव देख सकते हैं। फोन की लॉन्च डिटेल तथा प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।
Realme GT 6 Expected Price
हालांकि आधिकारिक तौर पर Realme GT 6 की कीमत का खुलासा नहीं किया है, बीते दिनों सामने आए लीक में बताया गया था कि Realme GT 6 39,999 रुपये में लॉन्च होगा। यह फोन के किस वेरिएंट का प्राइस होगा, ये तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस रेट पर 12GB RAM और 256GB मिल सकती है।
Realme GT 6 Specifications
Display:
रियलमी GT 6 स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। प्रोटेक्शन के लिए यह स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass Victus 2 के साथ आ सकता है।
OS & Processor:
स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर पर बेस्ड Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 दिया जाएगा। 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यह आक्टाकोर प्रोसेसर 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है
RAM & Storage:
रियलमी ने बताया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 512GB का स्टोरेज मिलेगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी स्टोरेज के लिए 1TB का भी ऑप्शन दे सकती है।
Camera:
Realme GT 6 में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-808 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Bettery:
इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी भी दी गई है। फास्ट चार्जिंग तकनीक के बारे में दावा किया गया है कि यह फोन 10 मिनट में जीरो से 50 प्रतिशत या 28 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। Realme का कहना है कि बैटरी 46 घंटे तक का टॉक टाइम और 8 घंटे तक PUBG गेमिंग करेगी।
Cooling:
इसमें तीव्र गेमिंग सत्रों के दौरान फोन को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए डुअल VC कूलिंग सिस्टम होगा। जिसके बारे में कहा जाता है कि यह "इंटेंसिव गेमिंग सेशन के दौरान भी बिना ज़्यादा गरम हुए परफॉरमेंस एफिशिएंसी को बढ़ाएगा।" रियलमी जीटी 6 में एंबियंट लाइट सेंसर भी होगा।
इन्हें भी पढ़ें,
Comment