2024 VIVO Y58 5G Price In India: टेक कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में मिड बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह कंपनी की Y सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। नया 5G फोन दो कलर ऑप्शन में आता है जिसमें सुंदरबन ग्रीन और हिमालयन ब्लू कलर शामिल है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में वीवो के नए स्मार्टफोन VIVO Y58 5G को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा है। यह स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC पर चलता है और पावर बैकअप के लिए 6000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 6.72 इंच डिस्प्ले, 8GB रैम जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
2024 VIVO Y58 5G Price In India
वीवो ने भारतीय बाजार में Y सीरीज़ का नया मोबाइल लॉन्च किया है। अगर हम 2024 VIVO Y58 Price In India के बारे मे बात करे तो यह एकमात्र 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 19,499 रुपये है। अगर कोई ग्राहक SBI, YES BANK, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC FIRST और इंडसइंड बैंक के कार्ड का उपयोग करके वीवो Y58 5G खरीदते हैं तो कंपनी 1,500 रुपये का तत्काल कैशबैक दे रही है। इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट, वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। वीवो का यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है: हिमालयन ब्लू और सुंदरबन ग्रीन।
2024 VIVO Y58 Specifications
Display:
VIVO Y58 5G में 2408x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसमें 1024 निट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है। 2.5D स्क्रीन में TUV रीनलैंड लो ब्लू लाइट आई केयर सर्टिफिकेशन है।
Processor:
प्रोसेसर कि बात करे तो कंपनी ने क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.3GHz है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर काम करता है।
RAM & Storage:
VIVO Y58 5G में 8GB के साथ आता है। एक्सटेंडेड तकनीक के सपोर्ट से 16GB तक रैम का उपयोग किया जा सकता है। वहीं मोबाइल डाटा स्टोर करने के लिए 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो SD कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Camera:
फोटोग्राफी के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर डुअल फ्लैश के साथ आता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y58 5G 8MP फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
Bettery:
VIVO Y58 5G मैं पावर बैकअप के लिए 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है। वीवो नए फोन के लिए चार साल तक बैटरी हेल्थ का वादा कर रहा है।
Other Features:
फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में GPS,वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल सिम, 4G, 5G, GLONASS, Galileo और QZSS शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मोटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, IR कंट्रोल और जायरोस्कोप शामिल हैं। और यह धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP64-रेटेड है। इसमें 300% ओडियो बूस्टर डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। VIVO Y58 5G में सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है
Comment