2024 Realme narzo 70x 5g 8gb launch Price: रियलमी ने अप्रैल महीने में अपनी ‘नारज़ो’ सीरीज का तहत realme narzo 70x 5G फोन लॉन्च किया था। कंपनी ने (12 जून) को भारतीय बाजार में रियलमी नारजो 70x 5G का बड़ा वैरिएंट लॉन्च किया है। वहीं इस 5जी फोन को और भी ताकतवर बनाते हुए कंपनी इसका 8GB RAM मॉडल भी ले आई है।रियलमी ने स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है। नारजो 70x 5G स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। यानी स्क्रीन पर पानी लगे होने पर भी टच नॉर्मल काम करेगा। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड रियलमी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- आइस ब्लू और फोरेस्ट ग्रीन के साथ आता है।
2024 Realme narzo 70x 5g 8gb launch Price
कंपनी ने स्मार्टफोन को रियलमी नारजो 70 के साथ 24 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया था। तब इसे दो रैम-स्टोरेज ऑप्शन के साथ 11,999 रुपए शुरुआती कीमत में पेश किया था। 8GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है।इस वक्त कंपनी 8GB RAM पर ₹2,000 का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इसे सिर्फ 12,999 रुपये में पाया जा सकता है। यानी 6GB RAM से भी सस्ता। बायर्स इसे कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे।
2024 Realme narzo 70x 5g 8gb launch Price:
Realme Narzo 70x 5G Specifications
Display:
realme narzo 70x 5G फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की एचडी+ पंच होल डिस्प्ले मिलती है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1500:1 कंट्रास्ट रेश्यो जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है, जो इसे इसे धूप में इस्तेमाल करना आसान बनाता है।
Processor:
realme narzo 70x 5G एंड्राइड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6100+ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2Ghz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G57 GPU है।
Camera:
कैमरा फीचर्स की बात करें तो realme narzo 70x 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और दो मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Bettery:
realme narzo 70x 5G को पावर देने के लिए डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। यह सिर्फ 31 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।
OS:
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो realme narzo 70x 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के साथ रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है।
Other Features:
डिवाइस रेन वाटर टच, एयर जेस्चर फीचर, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर, पानी और धूल से बचाव वाली IP54 रेटिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं।
इन्हें भी पढ़ें,
Comment